Homeराजस्थानकोटा-बूंदीनिवाई के 150 वाहनों से किसान अन्नदाता हूंकार रैली में शामिल होंगे...

निवाई के 150 वाहनों से किसान अन्नदाता हूंकार रैली में शामिल होंगे सम्पूर्ण ज़िले में भी तैयारियां जोरों से

स्मार्ट हलचल । टोंक|किसान महापंचायत निवाई अध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान ने निवाई के 220 गांवों में सम्पर्क करने के उपरांत 150 वाहनों की संख्या स्पष्ट सामने आ गई।ईआरसीपी राम जल सेतू योजना द्वारा निवाई उपखंड की भूमि को नहरों द्वारा सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना,सुअरों का लगातार बढ़ रही संख्या के कारण किसानों की फसलों को चौपट एवं सुरक्षा उपकरण खरीदने के कारण आर्थिक नुकसान को देखते हुए वन अधिनियम 1972 की धारा 11(ख) के अनुसार आखेट करने की अनुमति प्रदान करना। पटवारियों द्वारा आवेदन लेने के उपरांत भी फ़सल ख़राबे का मुआवजा।न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों चना प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समितियों को खरीद केन्द्र बनावें जिससे किसानों की फसलों की गांव में ही खरीद आरंभ हो आदि।यह रैली किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व 30-12-2025 को होने वाली है इसके लिए पुलिस आयुक्त ने सभा का स्थान भी निर्धारित बाईस गोदाम के पास पेट्रोल पम्प के पीछे सहकार भवन के पास का स्थान उपलब्ध कराया हैं*

यहाँ वाहनों के लिए उपयुक्त स्थान और किसानों के लिए बैठने की पूरी व्यवस्था को ध्यान रखा गया है।सभी किसान महापंचायत पदाधिकारी एवं किसानों द्वारा ठीक समय पर पहुंच कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगें।जिला अध्यक्ष गोपीलाल डोड़वाडी ने रैली को सफल बनाने के लिए टोंक के किसानों से जयपुर में अधिक से अधिक संख्या में पधारे की अपील की हैं।किसान महापंचायत कोषाध्यक्ष निवाई मोहनलाल खोडा खेड़ा,जयसिंह चौहान,गोविंद सिंह, कन्नू,प्रदुम्न,लोकेंद्र,लादू जी,भंवरलाल आदि मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES