Homeराजस्थानजयपुरमुण्डावरा में कृषि पर्यवेक्षक के सामने किसानों से लूट, 266 के कट्टे...

मुण्डावरा में कृषि पर्यवेक्षक के सामने किसानों से लूट, 266 के कट्टे के वसूले जा रहे 300 रुपए

(बिन्टू कुमार)

नारायणपुर |स्मार्ट हलचल|उपखंड क्षेत्र के किसानों के साथ इन दिनों खुलेआम लूट का खेल जारी है। ग्राम पंचायत मुण्डावरा में खाद विक्रेता यूरिया के कट्टों पर अंकित मूल्य से अधिक रुपए वसूल कर किसानों की जेब पर डाका डाल रहे हैं। सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य 266 रुपए प्रति कट्टा होने के बावजूद दुकानदार 280 से 300 रुपए तक वसूल रहे हैं। गुरुवार को मुण्डावरा स्थित जीण खाद बीज भंडार और श्याम किसान सेवा केंद्र पर यूरिया खाद का वितरण किया गया। खाद वितरण को सुचारू रूप से संपन्न कराने और किसानों से अधिक रुपए वसूली रोकने के लिए कृषि पर्यवेक्षक राजेश जाट को मौके पर तैनात किया गया था। बावजूद इसके दुकानदार कृषि पर्यवेक्षक के सामने ही किसानों से अधिक राशि वसूल करता रहा। नानगी की ढाणी निवासी किसान परता राम जाट ने बताया कि दुकानदार ने उससे एक यूरिया कट्टे के 300 रुपए लिए। उन्होंने कहा कि मजबूरीवश ऊंचे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है क्योंकि खेतों में फसल को इस समय यूरिया की सख्त जरूरत है। किसानों का कहना है कि जब वे अधिक वसूली का विरोध करते हैं, तो दुकानदार उन्हें खाद न देने की धमकी तक दे देते हैं। गुरुवार को मुण्डावरा की तीन दुकानों पर करीब 990 यूरिया के कट्टे वितरण किए गए। किसानों ने आरोप लगाया कि तीनों दुकानों पर निर्धारित मूल्य की खुली अवहेलना की गई। किसानों का गुस्सा कृषि विभाग और प्रशासन पर भी फूट पड़ा है। उनका कहना है कि निरीक्षण के बावजूद कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे विक्रेताओं के हौसले बुलंद हैं और कालाबाजारी पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। जब संवाददाता ने कृषि पर्यवेक्षक राजेश जाट से दुकानदार द्वारा अधिक वसूली के बारे में पूछा तो उन्होंने खुल्ले रुपए न होने का बहाना बनाकर मामला टाल दिया। किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि दोषी दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और खाद वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES