करेड़ा।स्मार्ट हलचल|विभिन्न समस्या व मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम उप खंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया है कि बारिश से हुई फसल खराबे का मुआवजा व विभिन्न समस्याओं के समाधान कु मांग की। वहीं राजस्व कर्मियों की भूल सुधार स्वत सरकारी स्तर पर ही करने की मांग की जिससे किसानों को कोर्ट में समय व धन का अनावश्यक नुकसान न उठाना पड़े।इस मौके पर जिला प्रभारी भागु लाल गुर्जर, शंकर लाल कुमावत,राम लाल कुमावत, नारायण खारोल , कान्ति लाल सरगरा,रूप लाल माली सहित उप खंड क्षेत्र के किसान उपस्थित थे