Homeराजस्थानकोटा-बूंदीनहरी पानी में पहुंचने में बांधा, प्रशासन की ग़लती किसान क्यों भुगते...

नहरी पानी में पहुंचने में बांधा, प्रशासन की ग़लती किसान क्यों भुगते , Farmers suffer due to the administration’s mistake

लाखेरी -स्मार्ट हलचल| उपखंड के लबान क्षेत्र में नहरों में जलप्रवाह से पूर्व विभाग द्वारा नहरों की साफ सफाई व मरम्मत करवाने का खामियाजा अब टेल के किसानों को भुगतना पड़ रहा है, माइनरों के सीपेज व ओवरफ्लो होने से फसलों में पानी भर रहा है, तो जल स्तर कम करते ही माइनरों की टेल में पानी नही पहुच पा रहा है। मामला के पाटन ब्रांच की बड़ाखेड़ा द्वित्तीय माइनर का है जिसमे जल प्रवाह शुरू करने से पूर्व माइनर में उगे खरपतवार व झाड़ झाँकड को हटा कर सफाई नही करवाई गई जो अब माइनर में जल प्रवाह के आगे बढ़ने में अवरुद्ध बनी गई है। टेल में पानी पहुचने के लिये माइनर में जल स्तर को बढ़ाते ही माइनर ओवरफ्लो होने से पानी किनारे के खेतों में भरने की आशंका बनी हुई है तो वही जल स्तर को यदि कम रखते है तो टेल में पानी नही पहुचं पा रहा है। ऐसे ही कापरेन ब्रांच की डपटा माइनर में भी जलप्रवाह शुरू करने से पूर्व जे सी बी से मिट्टी नही डालने से सीपेज होकर नहरी पानी खेतो में भर चुका है, यहां भी यही जल स्तर को कम करते है तो टेल के किसानों को पानी मिलना मुश्किल है। ऐसे में विभाग की लापरवाही का परिणाम किसानों को भुगतना पड़ रहा है। बड़ाखेड़ा के किसान महावीर, हेमराज मीणा, रत्न लाल लबान के किसान मुरलीधर, रामावतार, अशोक मीणा व देईखेड़ा के किसान तुलसीराम गुर्जर डपटा के छोटूलाल मीणा, जुगराज मीणा ने बताया कि बार बार मांग करने पर भी विभाग ने किसानों की मांग व माइनरों की मरम्मत व साफ सफाई पर समय रहते ध्यान नही दिया और अब किसान परेशान है।

वर्जन

किसानों ने समस्या से अवगत करवाया है, जल प्रवाह से पूर्व भी कनिष्ठ अभियंता को मशीन से कार्य करवाया है और अब जानकारी में आने पर किसानों की समस्या का समाधान करेंगे टेल में समय रहते पानी पहुचाने के शत प्रतिशत प्रयास है।

नमोनारायण मीणा
अधिशाषी अभियन्ता सी ए डी के पाटन

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES