*छुट्टी एकपूर्णिमा की रहेगी
*निर्णय हुआ की अमावस्या की छुट्टी नहीं रहेगी
(हरिप्रसाद शर्मा )
अजमेर/स्मार्ट हलचल|अजमेर सब्जी मंडी में व्यापारियों के साथ भारतीय किसान संघ ने अपनी बैठक रखी और बैठक में यह निर्णय हुआ कि मंडी में महीने की अमावस्या में पूर्णिमा की छुट्टी रखते हैं उसे लेकर किसानों को बहुत भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है इसीलिए भारतीय किसान संघ ने यह आवाज उठाई की छुट्टी एकपूर्णिमा की रहेगी जाएगी ।अमावस्या को मंडी खुली रहेगी,अमावस्या की छुट्टी नहीं रहेगी ।इस बात को लेकर बैठक हुई थी ।जिसमें भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं में और वह व्यापारी में यह निर्णय हुआ की अमावस्या की छुट्टी नहीं रहेगी ।मंडी अध्यक्ष में भारतीय किसान संघ के जिला कार्यकारिणी व तहसील कार्यकारिणी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।अध्यक्ष मिलकर बैठक रखी गई और बैठक में यह निर्णय हुआ कि एक ही छुट्टी रखी जाएगी ।वह है पूर्णिमा की यह किसानों के लिए बहुत ही फायदे की बात बात है और किसानों को हमेशा एकजुट रहना पड़ेगा एक साथ रहना पड़ेगा ।तभी अपनी कोई भी मांग हो या कोई भी समस्या हो तो उसका समाधान आसानी से कर सकता हैं ।