Homeभीलवाड़ालाडपुरा सहकारी समिति में खाद का गहरा संकट, खाद की कमी से...

लाडपुरा सहकारी समिति में खाद का गहरा संकट, खाद की कमी से काश्तकार परेशान

शिव लाल जांगिड़

ग्रामीण क्षेत्र में खाद की कमी, अन्नदाता परेशान

यूरिया खाद में भारी कमी, किसान परेशान

 

स्मार्ट हलचल|लाडपुरा क्षेत्र के सहित आसपास के कई गांवों में यूरिया खाद की भारी कमी के कारण किसान परेशान हैं। इन दिनों यूरिया खाद की किल्लत चरम पर है। ग्राम सेवा सहकारी समिति लाडपुरा में यूरिया खाद उपलब्ध नहीं होने से किसानों में भारी नाराजगी व्याप्त है। कई किसानों ने बताया कि वे पिछले कई दिनों में समिति के कई चक्कर लगा चुके हैं, पर हर बार केवल ‘आज-कल में खाद आने’ का आश्वासन देकर उन्हें लौटा दिया जाता है। भारतीय किसान संघ के चांदमल माली ने बताया कि किसानों को इस परेशानी से राहत के लिए किसान को यूरिया उपलब्ध कराया जावे ताकि खड़ी फसल किसान के हाथ से ना छूट जाए। ग्राम सेवा सहकारी समिति लाडपुरा में करीब 500 खाताधारक हैं। किसानों को अपनी फसलों विशेषकर गेहूं, सरसों, चना की फसल सहित समस्त खड़ी फसलों की ग्रोथ में यूरिया की अति आवश्यकता है। किसान को यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है। खाद की किल्लत के चलते किसानों को अपने सारे कामों को छोड़ कर दूर दराज से मजबूर होना पड़ रहा है उसके बावजूद भी यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है। फसल में खाद डालने का महत्वपूर्ण समय होने के बावजूद सहकारी समिति पर यूरिया उपलब्ध नहीं है। ऐसे में किसान मजबूरी में दूर दराज से खाद लाने को विवश हो गए हैं। किसानों का कहना है कि स्थानीय स्तर पर खाद नहीं मिलने से उन्हें बाहर से महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है। जिससे खेती की लागत बढ़ गई है। यदि समय पर खाद नहीं डाल पाए तो फसल सूखने और उत्पादन पर बड़ा असर पड़ने की आशंका है। उन्होंने कहा कि यूरिया की कमी के चलते स्थानीय सहकारी समिति पर किसानों को खाद नही मिल रही है, जिसके कारण पैदावार पर असर की चिंता किसानों को सता रही है। फसल को यूरिया नहीं मिला तो पैदावार पर अत्यधिक नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES