Homeभीलवाड़ाजंगली सुअरों के आतंक से किसान परेशान, जंगली सुअरों का आतंक,...

जंगली सुअरों के आतंक से किसान परेशान, जंगली सुअरों का आतंक, फसलें बर्बाद

शिव लाल जांगिड़

लाडपुरा, स्मार्ट हलचल। क्षेत्र में रबी फसल के दौरान गेहूं, चना, सरसों खेतों में काश्तकारों ने बुवाई कर रखी है। कस्बे एवं आसपास के क्षेत्रों में किसानों के खेतों में जंगली सुअरों का आतंक बना हुआ है, जिससे किसानों की फसलें लगातार नुकसान झोल रही हैं। वहीं जो फसले खेतो में खड़ी है उन्हे जंगली सुवरो ने नष्ट करने पर तुले हुएं है। गांव के कई खेतों में खड़ी फसलों को सुअर नुकसान पहुंचा रहे है। सुअरो के आतंक से किसानों की रातों की नींद हराम हो रही है। किसानों का कहना है कि वे महंगे बीज लाकर मेहनत से फसल तैयार करते हैं, लेकिन जंगली सुअर खेतों में घुसकर उसे नष्ट कर देते हैं। सुअरो के आतंक से किसानों की रातों की नींद हराम हो रही है। लाडपुरा के किसान पप्पू लाल धाकड़, सत्तू लाल धाकड़, गोपाल लाल तेली, हीरालाल धाकड़, विजयराम माली, ने प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की है, ताकि उनकी मेहनत और लागत दोनों सुरक्षित रह सकें। किसानों ने बताया है कि इन सूअरों ने खेतो में बहुत उत्पात मचा रखा है और सरसों की फसलों को तोड़ रहे है। किसानों ने वन विभाग के अधिकारियों से सुअरों से निजात दिलाने की मांग की।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES