काछोला । काछोला क्षेत्र मैं इन दिनों रबी की फसल कटाई का दौर शुरू हो गया है। जिसके साथ ही महिला व पुरुष इन दोनों फसलों की कटाई में जुटे हैं। किसानो की फसल कटाई मैं पुरुषों के साथ महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर फसलों की कटाई में जुटी हुई है। महिलाएं सामूहिक रूप से गीत गाते हुए फसल की कटाई कर रही हैं। क्षेत्र में इन दिनों सरसों, मसूर, गेहूं, चना, जो, आदि फसलों का कार्य शुरू हो गया है इस वर्ष फसलों के भाव अच्छे हैं लेकिन फरवरी माह में मौसम परिवर्तन से चना, मसूर की फसल को नुकसान हुआ है । सरथला जीएसएस अध्यक्ष राधेश्याम कंजर ने बताया की क्षेत्र में महिलाएं अपना फसल कटाई का कार्य कर रहे हैं वह किसानों को खरीफ 2024 की फसल में हुए खराबी का मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाएगा जिसमें काछोला क्षेत्र की 8 पंचायत के 50 राजस्व गांव के नाम है साथ ही उन्होंने कहा कि रबी में गेहूं की फसल इस वर्ष अच्छी होने का अनुमान है चना व मसूर की फसल में हवा परिवर्तन से कहीं ना कहीं जगह पर नुकसान भी हुआ है किसानों को सरकार द्वारा अप्रैल या मैं के अंदर मुआवजा राशि डीबीटी के माध्यम से खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी ।