किशन खटीक/
रायपुर.26 अगस्त क्षेत्र में इन दिनों जंगली सुअरों की आतंक बना हुआ है। रात के समय खेत में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन जंगली सुअरों केनिझुंड के झुंड खेतों में राह के समय प्रवेश कर जाते हैं और पूरी फसल को सुबह तक चौपट कर देते है। ऐसा ही एक नजरा ग्राम पंचायत बोराणा के पास ग्राम जीती के खेतों में देखने को मिला। सुबह जब खेत मालिक की पत्नी, खेत में गई तो खेत को देखकर सन्न रह गई जोर जोर से रोने लगी। करीब 8 से 10 किसानों के खेतों में नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने इन पर लगाम लगाने की मांग की है।
कंवलियास. कस्बे व आस पास की पंचायत में जंगली सुअर फसलों को
नुकसान पहुंचा रहे है। किसानों को रात में खेतों पर जाकर रखवाली करनी पड़ रही है। सुअर मक्का की फसलों को नष्ट कर रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि मक्के की फसल जो पकने लग गई है उसे जंगली सुअर नष्ट कर रहे है इससे किसानों की नींद हराम हो रही है। ग्रामीणों ने इनसे निजात दिलाने की मांग की है।


