भीलवाड़ा । पुनित चपलोत
आसींद थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा की ढाणी में कपास की फसलों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करते वक्त कीटनाशक दवा की जहरीली गैस से महिला की हालत बिगड़ गई।महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया। आसींद थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा की ढाणी में रहने वाली पूजा पत्नी राजेश रेबारी उम्र 25 वर्ष अपने खेत में कपास की फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रही थी इसी दौरान अचानक कीटनाशक की जहरीली गैस से महिला की हालत बिगड़ गई ओर वह अचेत हो गई।फिर परिजन तुरंत महिला को इलाज के लिए आसींद अस्पताल ले गए, जहां महिला की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में गुरुवार रात महिला ने ईलाज के दौरान तोड़ा दम तोड़ दिया। मृतका के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया था। थाना पुलिस ने शुक्रवार को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।