रायला (लकी शर्मा)। रायला रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात युवक सड़क किनारे काफी समय तक सोया हुआ नजर आया। राहगीरों ने स्थिति पर संदेह जताते हुए रायला पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक को अचेत अवस्था में पाकर तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसकी जेब से आवश्यक दस्तावेज मिले। दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान रामकुमार राय,निवासी समस्तीपुर (बिहार) के रूप में हुई, जो वर्तमान में रायला में रहकर एक फैक्ट्री में मजदूरी करता। रायला थाने के सहायक उप निरीक्षक रघुनाथ सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर परिजन रायला के लिए रवाना हो गए हैं और उनके मंगलवार को पहुँचने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सुपुर्द किया जाएगा।