पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह का किया भंडाफोड़
अरुण कुमार केश कर
फतेहपुर स्मार्ट हलचल १४जनवरी पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर अभियान के तहत धाता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 14 जनवरी 2021 को सुबह समय लगभग 4:00 बजे बम्हरौली गांव के नवनिर्मित पेट्रोल पंप के समीप से दो अभियुक्तों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया। और पूछताछ के दौरान पांच चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद किया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर न्ययालय भेज दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के धाता थाना अंतर्गत बम्हरौली गांव निवासी सतेन्द्र सिंह के नवनिर्मित पेट्रोल पंप के समीप दिनांक 14 जनवरी 2021 को सुबह समय लगभग 4:00 बजे मुखबिर की सूचना पर धाता पुलिस में ओमप्रकाश उर्फ लंबरदार पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी सेमरी थाना धाता व रंयोजोर पुत्र जगरूप प्रसाद निवासी कनकोता थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को पकड़ लिया जिनके पास से जामा तलाशी के दौरान दो देसी तमंचा 315 बोर सहित बरामद किया। और पूछताछ के दौरान 5 मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की गई।
धाता थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जैसे ही मुखबिर द्वारा अपराधियों की सूचना मिलने पर उप निरीक्षक विनोद कुमार हेड कॉन्स्टेबल नागेश कुमार सरोज रामसूरत मौर्या आशीष कुमार पाल अजीत सिंह आदि की टीम गठित कर आदि लोग मौके में पहुंच गए और उन्होंने बताया कि औरत को देखते ही यह लोग दुबकने का प्रयास किया। लेकिन घेराबंदी कर पकड़ लिया गया तलाशी के दौरान दोनों के पास अवैध देसी तमंचा 315 बोर वाह तीन जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया तथा पूछताछ के दौरान 5 मोटरसाइकिल यूपी 73 के 82 43 यूपी 731 41 22 यूपी 73 एल 7853 यूपी 708 2950 बरामद की गई जिनके पास से बरामद कर धारा 411, 413, 419, 420 ,467, 468, 471 के तहत न्यायालय भेज दिया गया।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |