रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/ भवानी मंडी मुखर्जी नगर भवानी मंडी निवासी रामेश्वर प्रसाद खंडेलवाल का बुधवार रात 9 बजे हृदयघात से आकस्मिक निधन हो गया था ।बेटे एडवोकेट हरीश (पूर्व अध्यक्ष खंडेलवाल समाज) एवं विनोद खंडेलवाल ने अपनी माताजी कांति खंडेलवाल से सहमति लेकर पिताजी के नेत्रदान के लिए शाइन इंडिया फाउंडेशन के शहर संयोजक कमलेश दलाल को संपर्क किया ।
परिवार के सभी सदस्यों की सहमति जानकर, कोटा में शाइन इंडिया फाउंडेशन को सूचना दी गई । सूचना प्राप्त होते ही कोटा से डॉ कुलवंत गौड़ नेत्र संकलन वाहिनी ज्योति-रथ को लेकर तुरंत भवानी मंडी के लिये रवाना हुए ।
देर रात 1:00 बजे परिवार के सभी सदस्यों के बीच नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न हुई । अंत समय में परिवार के सदस्यों को संतोष था कि, उनके पिता की आंखों से दो दृष्टिहीन लोगों को रोशनी मिलेगी ।
डॉ गौड़ ने बताया कि भवानी मंडी में लगातार नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ती जा रही है अभी, एक रात पहले मंगलवार को ही पचपहाड़ निवासी बाबूलाल जैन का नेत्रदान भी डॉ गौड़ ने भवानी मंडी आकर प्राप्त किया था
लगातार 2 दिन से रात भर की मशक्कत के बाद, डॉ गौड़ द्वारा दो जोड़ी कॉर्निया प्राप्त किया गया है जिससे चार लोगों को नई नेत्र ज्योति मिल सकेगी, परिवार के द्वारा शीघ्र निर्णय लेने से दोनों कोर्निया नेत्रदान के लिए उपयुक्त पाए गए है।