Fault in power line & villagers anger
11 हजार विद्युत लाइन में फाल्ट, लाखों रुपए के घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फूंके, ग्रामीणों में आक्रोश
पावटा, मनीष कुमार सैन
स्मार्ट हलचल/पंचायत समिति के राजस्व ग्राम रामपुरा में स्थित बलाईयों के मौहल्ले में बुधवार शाम को विद्युत लाइन में फाल्ट होने के कारण घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए। पीड़ित अर्जुन लाल वर्मा नें बताया कि कॉलोनी में राजकीय विद्यालय स्थित विद्युत लाइन फाल्ट होकर घरेलू कनेक्शन में 11 हजार विद्युत का करंट दौड़ गया। अचानक हुए फाल्ट से घरों में रखे घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए। फाल्ट होने से घरों में रखे फ्रिज, कूलर, पंखे, मशीनी उपकरण व बल्ब आदि जलकर खाक हो गए। मकान की दीवारों में लगे विद्युत बोर्ड व केबिल भी जल गई। सामाजिक कार्यकर्ता अजय मेघवंशी ने बताया कॉलोनी में करीब तीन दर्जन परिवार निवास करते हैं। अचानक हुए फाल्ट से सभी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया विद्युत विभाग कर्मियों को घटना की सूचना दिये जाने के बाद भी किसी ने यहां आने की जहमत तक नहीं उठाई, ऐसे में कोई बड़ी अनहोनी घटना भी घटित हो सकती थी। मौहल्ले वासियों नें विद्युत विभाग की गलती बताते हुए मुआवजे की मांग की है। तथा गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।