Homeभरतपुरफजरुलुर्रहमान बाबा का उर्स शुरू,अक़ीदतमंदो ने पेश की चादर

फजरुलुर्रहमान बाबा का उर्स शुरू,अक़ीदतमंदो ने पेश की चादर

मांगी अमन चैन की दुआएं,

मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल/मेड़ता रोड में स्थित हजरत ख्वाजा फजलुर्रहमान चिश्ती का दो दिवसीय सालाना उर्स गुरुवार को शुरू हुआ। उसे शुरू होने से पूर्व बुधवार को बाद नमाजे ईशा दरगाह परिसर में महफिले मिलाद का आयोजन किया गया। महफिले मिलाद में कस्बे के इमामों सहित दूरदराज़ के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। वहीं गुरुवार को कस्बे की जामा मस्जिद से अक़ीदतमंदो द्वारा गाजे-बाजे के साथ चादर का जुलूस निकल गया। यह जुलूस जामा मस्जिद से रवाना होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होता हुआ मजार शरीफ पर पहुंचा जहां पर सैकड़ो अक़ीदतमंदो ने बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई तथा देश में अमन चैन की दुआएं मांगी। चादर चढ़ाने की रस्म मुकम्मल होने के बाद कस्बे के समाज सेवी तथा गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया। दरगाह के खादिम रईस खलीफा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा के उर्स दौरान देश के ख्याति नाम कव्वाल गुरुवार रात्रि को बाबा की शान में कव्वालियां पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि कव्वालियों के बाद बाबा के मजार को संदल से गुस्ल दिया जाएगा तथा फजर की नमाज से पहले कुल की रस्म अदा की जाएगी। बाबा के उर्स में बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, सांभर, फुलेरा, कुचामन, नावा सिटी ,मकराना तथ मेड़ता सिटी सहित प्रदेशभर से ज़ायरीन पहुंच रहे हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES