फर्जी ट्रांजिट पास के जरिए अवैध खनन परिवहन का बड़ा खेल
भीलवाड़ा माइनिंग विभाग एसएमई आप काबरा ने दिया कार्रवाई को अंजाम
दिनेश साहू
आसींद : स्मार्ट हलचल /प्रदेश में अवैध खनन तथा अवैध खनन परिवहन को लेकर लगातार प्रशासन सक्रिय है , माइनिंग विभाग द्वारा इन खनन माफियाओं पर लगातार जुर्माना लगाकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है,मंगलवार को आसींद थाने में एक अवैध ट्रांजिस्टर पास यानी टीपी के द्वारा फेल्सपार पाउडर के अवैध परिवहन को लेकर भीलवाड़ा माइनिंग विभाग के एसएमई ओपी काबरा द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया,
जानकारी के अनुसार 12: 21 समय पर RJ52GA7981 नंबर के ट्रेलर का बेवनजा नसीराबाद के मिनरल्स इंडस्ट्री फर्म से मोरबी लालपुर का रवाना बनता है जो 12:38 समय पर आसींद के मंगलम धर्म कांटे पर कंफर्म होता है l
नसीराबाद से आसींद की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है तथा इस ट्रांजिस्टर पास के 17 मिनट में ही नसीराबाद से आसींद कंफर्म हो जाने पर माइनिंग विभाग की टीम ने शक के आधार पर ट्रेलर को रुकवाया, तो पता लगा कि ट्रेलर आसींद क्षेत्र से ही कहीं से भरा गया है जो मोरबी के लिए परिवहन हो रहा है,
अवैध मिनरल परिवहन पर माइनिंग विभाग द्वारा एक लाख पचास रुपए का चालान बना ट्रेलर आसींद पुलिस थाने में जप्त कराया गया
उपखंड के तिलौली में चल रहे कृष्णा मिनरल प्लांट में भी यही हालत, बिना रॉयल्टी के अवैध मिनरल के लिए तिलौली गांव में ही स्थापित कर दिया प्लांट
उपखंड क्षेत्र के तिलौली गांव में कृष्णा मिनरल प्लांट इसलिए ही स्थापित किया गया है कि वहां पर बिना रॉयल्टी फर्जी टीपी ट्रांजिस्टर पास के जरिए मिनरल उपलब्ध हो जाए, गांव में स्थापित यह है प्लांट कई वर्षों से संचालित हो रहा है लेकिन खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा इस प्लांट पर अभी तरह किसी तरह का शिकंजा नहीं कसा गया है,