(पंकज पोरवाल)
भीलवाडा। स्मार्ट हलचल/महिलाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें खेलकूद में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने हेतु जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन के महिला विंग द्वारा फीमेल बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 28 और 29 मार्च 2025 को एलटूसी जूनियर कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 18 से 50 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाएं भाग ले सकती हैं। आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाना है। खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके और महिला सशक्तिकरण को बल मिले। इस टूर्नामेंट मे निम्न टीम जो प्लैटिनम पैंथर, रॉयल टाईगर, ब्ल्यू व्हेल, रेड ड्रैगन, टर्किश टर्टल, स्पाइसी लायन के रूप मे खेलेगी। टूर्नामेंट स्पॉन्सरके रूप मे नीता बाबेल, नीतू चोरड़िया, आयुषी लुहाड़िया, महेंद्र नाहर, सुशील सुराणा, दिव्यम बाबेल है। कार्यक्रम की मुख्य आयोजक नीता बाबेल (अध्यक्ष, जीतो भीलवाड़ा लेडीज विंग), अर्चना पाटोदी (मुख्य सचिव), स्वीटी नैनावटी(संयोजक) और अंकिता भुरा (सह-संयोजक) हैं। आयोजन में जीतो भीलवाड़ा चैप्टर के अध्यक्ष मीठा लाल सिंघवी और मुख्य सचिव मनीष कुमार जैन, जीतो युवा विंग अध्यक्ष सिद्धार्थ अजमेरा और मुख्य सचिव सिद्धार्थ कावडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रहगी हैं।