स्मार्ट हलचल|चौमहला|राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में सरकार द्वारा महिला चिकित्सक की नियुक्ति कर दी गई जिन्होंने गुरुवार को चौमहला चिकित्सालय में कार्य भार ग्रहण कर लिया,क्षेत्र के नागरिकों सहित कई संगठनों द्वारा चिकित्सालय में महिला चिकित्सक लगाने की मांग की जा रही थी,महिला चिकित्सक लगने से महिलाओं को सुविधा होगी।
विधायक कालूराम मेघवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार ने सामुदायिक चिकित्सालय को क्रमोन्नत कर 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड का कर दिया इसके साथ ही चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ में भी बढ़ोतरी की गई है,विभाग द्वारा महिला चिकित्सक रक्षिता चौधरी की नियुक्ति कर दी गई है रिक्त चल रहे ओर पदों पर शीघ्र नियुक्ति करवाई जाएगी,महिला चिकित्सक ने गुरुवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया, चौमहला चिकित्सालय में महिला चिकित्सक की नियुक्ति किए जाने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक गायरी सहित कार्यकर्ता ने हर्ष व्याप्त किया। चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं की बढ़ोतरी होने से मरीजों को सुविधा मिलेगी।स्थानीय जनप्रतिनिधियों,नागरिकों राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व व्यापार संघ द्वारा काफी लंबे समय से चौमहला अस्पताल महिला चिकित्सक लगाने की मांग की जा रही थी। अस्पताल में महिला चिकित्सक लगने से महिलाओं को सुविधा होगी।
बाक्स
कई सालो से सोनोग्राफी बन्द
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमहला में कई सालो से सोनोग्राफी नही हो रही है तथा यह मशीन भी खराब है ,अस्पताल में सोनोग्राफी नही होने के कारण गर्भवती महिलाओं सहित पेट दर्द ,पथरी रोग से पीड़ित मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,सोनोग्राफी के लिए महिलाओ को इधर उधर फटकना पड़ता है
,,
सरकार द्वारा चौमहला सीएचसी को 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड का कर दिया है,साथ ही डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ बढ़ेगा, महिला चिकित्सक ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है, व सोनोग्राफी के प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भिजवा रखे है
डॉ राजकुमार बाघेला
चिकित्सालय प्रभारी
,,
चौमहला सीएचसी में महिला चिकित्सक के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे , गुरुवार को महिला चिकित्सक ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है ,सोनाग्राफी भी शीघ्र शुरू करवाई जाएगी,
कालूराम मेघवाल
विधायक डग
भाजपा मंडल द्वारा लगातार चिकित्सालय में महिला चिकित्सक लगाने की मांग की जा रही थी,सांसद दुष्यंत सिंह,विधायक कालूराम मेघवाल का आभार।
अशोक गायरी
भाजपा मंडल अध्यक्ष