Female passenger in AC coach
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
मेड़ता रोड:स्मार्ट हलचल/ट्रेनों में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है। चोर आए दिन घटना को अंजाम देकर चुनौती दे रहे है। मगर जीआरपी व आरपीएफ के कोई चोर गिरोह हाथ नहीं लग रहे है। ऐसे में चोरों के हौसले बुलंद है। ऐसे में 19 दिसंबर को भगत की कोठी- इंदौर एक्सप्रेस के एसी कोच में एक महिला यात्री के 12 हजार रूपए चोरी होने का अज्ञात के विरूद्ध जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जीआरपी के अनुसार संदीप चौपड़ा पुत्र कृष्ण कुमार चोपड़ा निवासी लेवण्डर 480 मंगलम आंनदम सांगानेर रेलवे के पास मुहाना जयपुर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 19 दिसंबर को उसकी पत्नी पल्लवी चौपड़ा जोधपुर से दुर्गापुरा के लिए ट्रेन भगत की कोठी- इंदौर में एसी कोच बी 6 में सीट नंबर 28 पर यात्रा कर रही थी। मकराना- कुचामन के बीच में पर्स में से चाय के पैसे दिए थे। चाय पीने के बाद देखा कि पर्स नहीं है। पर्स की तलाश की, मगर नहीं मिला। कुछ देर बाद एक यात्री ने खाली पर्स लाकर दिया कि यह टॉयलेट में पड़ा था। पर्स में 12 हजार रूपए नगद थे। वह नहीं मिले, बाकी सामान था। जीआरपी मेड़ता रोड को जयपुर से रिपोर्ट मिलने पर मामला अज्ञात के विरूद्ध दर्ज करते हुए जांच मकराना चौकी प्रभारी नरपतसिंह के जिम्मे की है।