(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल/क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी को लेकर किसानों की शिकायतों के बाद शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई हुई। कस्बे में स्थित श्री श्याम खाद बीज भंडार पर 330 खाद के कट्टे पहुंचे थे, जहां वितरण के दौरान दुकानदार द्वारा किसानों से निर्धारित सरकारी दर 266 रुपए की बजाय खुलेआम 300 रुपए प्रति कट्टा वसूला जा रहा था। शिकायत मिलने पर सहायक कृषि अधिकारी हेमराज सैनी मौके पर पहुंचे और दर्जनों किसानों को अधिक वसूली गई राशि में से प्रति कट्टा 30 रुपए वापस दिलवाए। इसी दौरान किसान नरेश यादव ने कृषि अधिकारी को सूचना दी कि कस्बे के एक अवैध गोदाम में बड़ी संख्या में खाद के कट्टे छिपाकर रखे गए हैं। सूचना पर हेमराज सैनी और कृषि पर्यवेक्षक मुंशी राम सैनी सुबह 9 बजे मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को सूचित किया। करीब तीन घंटे बाद दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर कृषि विभाग की जांच टीम, जिसमें नोडल प्रभारी गिरदारी लाल गुर्जर, कृषि अधिकारी यादराम गुर्जर, लक्ष्मण गुवारिया गठित कृषि विभाग की टीम न्यू हरियाली एग्रो क्लिनिक सेंटर के अवैध गोदाम पर पहुंची। हालांकि बिना औपचारिक जांच किए नोडल अधिकारी ने मौके पर मौजूद दुकानदार को केवल यह कहते हुए वितरण चालू रखने की अनुमति दे दी कि किसानों को निर्धारित दर पर खाद दी जाए, अधिक राशि न ली जाए। इस बीच करीब 50 से अधिक खाद के कट्टे किसानों को दे दिए गए। बाद में अधिकारी ने दुकानदार से दस्तावेज मंगवाकर खाद वितरण रुकवा दिया। दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर जांच के दौरान कृषि अधिकारी गिरदारी लाल गुर्जर ने 2 सैंपल लिए और गोदाम से 55 यूरिया और 13 एनपीके खाद के कट्टे जब्त किए। ये कट्टे ग्राम सहकारी समिति के सुपुर्द किए गए। यह कार्रवाई पुलिस की निगरानी में की गई | जिसमे इस कार्रवाई के दौरान सहायक कृषि अधिकारी हेमराज सैनी, कृषि पर्यवेक्षक मुंशी राम सैनी, राजेश कुमार जाट, हैंड कांस्टेबल धर्मसिंह, कांस्टेबल महेन्द्र सैनी, सुखराम आदि उपस्थित रहे। कार्रवाई कर रहे कृषि अधिकारी गिरदारी लाल गुर्जर ने बताया कि आगे भी अवैध खाद भंडारण पर कार्रवाई जारी रहेंगी।