Homeराज्यउत्तर प्रदेशकिसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद दिलवाये सरकार

किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद दिलवाये सरकार

अखण्ड आर्यावर्त महासभा का मनमाने दामों पर खाद बेंचने का आरोप

समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल|अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने आरोप लगाते हुये कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से कालाबाजारी के चलते यूरिया और डीएपी खाद महंगे दामों पर खरीदने के लिए मजबूर किसानों को एम आर पी पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। त्रिवेदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द किसी को निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो संगठन किसानों के साथ सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगी। त्रिवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की विभिन्न जिलों में यूरिया एवं डीएपी की कालाबाजारी चरम सीमा पर है जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि कुछ दुकानदार दो बोरी यूरिया के साथ एक बोतल नैनो यूरिया जबरदस्ती बेच रहे हैं जिसको किसान लेने के लिए विवश है तथा कुछ दुकानदार यूरिया एवं डीएपी के साथ जिंक भी बेच रहे हैं यदि आप नैनो यूरिया व जिंक नहीं लेते हैं तो आपको युरिया या डीएपी दुकानदार नहीं देते हैं। त्रिवेदी ने बताया कि कुछ दुकानदार 290 रुपए बोरी तो कुछ दुकानदार 300-310-325 तक युरिया बेच रहे हैं। इसी प्रकार डीएपी खाद 1400, 1450, 1500 और 1550 रुपए प्रतिबोरी दुकानदार बेंच रहे हैं जबकि सरकारी रेट यूरिया खाद 266 रुपए 50 पैसे प्रति बोरी एवं डीएपी खाद 1350 रुपए प्रतिबोरी निर्धारित है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES