पुष्पेंद्र कुमार शर्मा
(सामोद) ।स्मार्ट हलचल| सामोद डेहरा रोड पर स्थित प्राचीन श्यामी वाले बालाजी मंदिर में शनिवार पोषबडा महोत्सव मनाया गया । पुजारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि श्यामी वाले बालाजी महाराज के हलुवा बडे व पुरी का भोग लगाया गया । भगवान रूद्रावतार बालाजी महाराज का अभिषेक किया गया । सिंदूरी चोला चढाकर मंदिर में फूल बंगला झांकी सजाई गई । दिनभर मंदिर में श्रृद्धालुओं ने बालाजी महाराज के दर्शन कर सुख समृद्धि का आशिर्वाद मांगा । धार्मिक कथा वाचन में हनुमान चालीसा व सुन्दकांड का पाठ संगीतमय रूप में किया गया । पोषबडा महोत्सव कार्यक्रम में श्रृद्धालुओं ने पंगत प्रसादी जीमी ।


