ईद उल फितर का त्यौहार बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया
बनेठा (स्मार्ट हलचल) उप तहसील मुख्यालय पर ईद उल फितर का त्यौहार बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । ईदगाह मैदान पर विशेष नमाज अदा की गई जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल हुए। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाइयां दी। रमजान माह में 30 दिन रोजे रखने के बाद समापन पर ईद उल फितर मनाया जाता है। बनेठा में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईदगाह मैदान पर आज सुबह हाफिज मोहसिन खान ने ईद की विशेष नमाज अदा करवाई। इस दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों ने देश में अमन चैन और खुशहाली की कामना करते हुए एक दूसरे को ईद की बधाइयां दी। इस मौके पर सुरक्षा के लिहाज से बनेठा पुलिस थाने के थाना प्रभारी रामगिलास गुर्जर सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।