दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/श्रेयांसनाथ जैन मंदिर उपाश्रय में चातुर्मास प्रवास कर रही साध्वी सौम्य रत्ना श्रीजी पुनीत रत्ना श्रीजी महाराज ठाणा 7 की निश्रा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को गुरु गौतम स्वामी पूजन का अनुष्ठान आयोजन किया गया।
रविवार को जैन उपाश्रय में साध्वी सौम्य रत्ना श्रीजी,पुनीत रत्ना श्रीजी महाराज की पावन निश्रा में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया जिसमे गुरु गोतम स्वामी की पूजन का अनुष्ठान किया गया,जिसका लाभ अशोक कुमार नाथूलाल विजावत परिवार द्वारा लिया गया,अनुष्ठान के दौरान संगीतकार क्रियाबेन जैन इंदौर द्वारा गुरु की महिमा के भजनों को प्रस्तुति दी
कार्यक्रम में जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक श्री संघ चौमहला के सभी महिला पुरुष व बालिकाओं, छोटी सादड़ी,इंदौर, व जावरा के गुरु भक्तो ने भाग लिया,इस दौरान समाज के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे।
गायत्री शक्ति पीठ पर भी रविवार को गुरु पुर्णिमा पर्व मनाया गया।मुख्य ट्रस्टी गोविंद राम अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर 9 कुंडीय गायत्री यज्ञ किया गया।जिसमे करीब 800 लोगों ने भाग लिया। यज्ञ के दौरान पर्व पूजन किया गया जिसमें गायत्री परिवार के संस्थापक गुरुदेव आचार्य श्री राम शर्मा का पूजन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई साथ ही समाज मे रचनात्मक कार्यो के संकल्प लिए गए।कार्यक्रम में गांवो की शाखाओं को 251 पौधे वितरित किये गए।कार्यक्रम में गंगधार, चौमहला,पाडलिया,बिशनिया,तलावली,बामनदेवरिया,बिलखेड़ी,सहित अनेक गांवो की शाखाओं के गायत्री परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।