स्मार्ट हलचल|जवाहर नवोदय विद्यालय हुरड़ा में दीपावली अवकाश जाने पूर्व विद्यालय में दीपोत्सव मनाया गया।
दीपोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि सुचिता गुप्ता प्राचार्या व कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्राचार्य मोहन मेघवाल ने की।
दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत डॉ नितिन शर्मा के द्वारा राम स्तुति व राम के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन श्रेष्ठ बनाया जा सकता है ऐसे विचार मंच से प्रकट किये।
व्याख्याता श्री वी. के. सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति सांयकाल समय में विद्यालय में दीपोउत्सव में विद्यार्थीयों अपने-अपने हाउस में रंगोली बनाकर दीप जलाए जाते हैं जूनियर हाउस और सीनियर हाउस के द्वारा विद्यालय के बास्केटबॉल मैदान, वॉलीबॉल मैदान, फुटबॉल मैदान, हैंडबॉल मैदान, खो-खो मैदान, एथेलिटक्स ट्रेक्स और विद्यालय परिसर के मुख्य मार्गों पर अपने-अपने हाउस प्रभारी के साथ दीपक जलाकर दीपोत्सव का प्रकाश पर्व मनाया जाता है। 5 मिनट के लिए पूरे विद्यालय की लाइट बंद करने के बाद विद्यालय दीपो की रोशनी से जगमगा उठा।
विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका श्रीमती कुमुद शाह व श्री नयन उपाध्याय ने बताया कि विद्यार्थियों के द्वारा प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र से जुड़े पात्रों को एक नाटक के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें प्रभु श्री राम, सीतामैया, भाई लक्ष्मण, लंकापति रावण, राक्षसी सूर्पनखा, राम भक्त हनुमान, माता सीता हरण आदि पात्रों का रोचक अभिनय विद्यार्थियों किया गया। विद्यालय के सीनियर विद्यार्थियों के द्वारा जोरदार आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला।
मुख्य अतिथि प्राचार्या सुचिता गुप्ता ने बताया कि मेरे जीवन का दीपोत्सव एक अद्भुत कार्यक्रम में जो मैंने पहली बार देखा। उन्होंने विद्यार्थियों, हाउस प्रभारियों,कार्यक्रम प्रभारी, विद्यालय सहयोगी स्टाफ साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को मिठाई वितरण की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ साथी सैमुअल, अमित महाजन, नेहा चौधरी, चंचल कुड़िया, रीना मीणा, मोनू सैनी,भागीरथ कंवर, नेमीचंद मीणा,जितेंद्र वर्मा, लादू लाल, समीर शेख,अब्दुल,जलाल, मोती लाल आदि उपस्थित थे।