बूंदी- स्मार्ट हलचल|दीपोत्सव के आगमन के साथ ही शहर के देवालयों में धार्मिक उल्लास का माहौल है। छोटी काशी के प्रसिद्ध श्री चारभुजा नाथ मंदिर और आराध्य देव श्री रंगनाथ मंदिर में दीपावली महापर्व और अन्नकूट महोत्सव को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। 21 अक्टूबर को दीपावली पर विशेष महापूजन होगा, जिसके बाद 22 अक्टूबर को दोनों ही मंदिरों में भव्य अन्नकूट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।
श्री चारभुजा विकास समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि बूंदी ज्योतिष शास्त्र परिषद (सरस्वती भंडार)के निर्णय के अनुसार, 18 अक्टूबर को धनतेरस और यम दीपदान, 20 अक्टूबर को रूप चतुर्दशी तथा 21 अक्टूबर को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। दीपावली के दिन श्री चारभुजा नाथ मंदिर में पुजारी पंडित गणेश शर्मा भगवान को पंचामृत से स्नान कराने के बाद नए वस्त्र, आभूषणों और पुष्पों से विशेष श्रृंगार करेंगे, जिसके पश्चात भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
दीपावली के अगले दिन, 22 अक्टूबर को, अन्नकूट महोत्सव की छटा बिखरेगी। श्री रंगनाथ मंदिर में दोपहर 12:30 बजे पुजारी पंडित मुकेश शर्मा भगवान को अन्नकूट का भोग लगाकर आरती करेंगे। इस दौरान श्री गोविंद नाथ, श्री पीतांबर जी एवं धनुषधारी हनुमान जी का भी श्रृंगार कर उन्हें भोग अर्पित किया जाएगा। वहीं, श्री चारभुजा नाथ मंदिर में सायंकालीन आरती के बाद शाम 7:00 बजे अन्नकूट का भोग लगाया जाएगा और उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया जाएगा।
समिति के पदाधिकारियों,अमित दाधीच, पूर्व पार्षद विजय शंकर टेलर, पंडित रघुनंदन राज मुखिया, जगदीश शर्मा और रतन पान वाले ने शहर के सभी भक्तजनों से विनम्र आग्रह किया है कि वे इन पावन अवसरों पर मंदिरों में दर्शन के लिए अवश्य पधारें और अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाएं।