बारां, 6 जुलाई। स्मार्ट हलचल/शनिवार देर रात को जिले के गजनपुरा क्षेत्र में नेशनल हाईवे-27 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो युवक और दो युवतियां शामिल हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार लखनऊ से कोटा की ओर जा रही थी और साइड में खड़ी पिकअप से टकरा गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारी बारिश के कारण हाईवे पर बने गड्ढों को एक सप्ताह के भीतर भरवाया जाए। साथ ही, उन्होंने सड़क सुरक्षा कमेटी को संयुक्त जांच दल बनाकर घटना की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए
इस अवसर पर एसपी राजकुमार चौधरी, एसडीएम बनवारी लाल बैरवा, जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा, सीएमएचओ डॉ. संजीव सक्सेना, पुलिस प्रशासन, एनएचएआई के अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है और हादसे की विस्तृत जांच जारी है।
पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ खाली नहीं कर रहे सरकारी बंगला, सुप्रीम कोर्ट ने दिया सख्त आदेश


