समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल|अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। गोसाईगंज क्षेत्र के ग्राम बलियाखेड़ा में छापेमारी कर 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और 600 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। इस मामले में आबकारी अधिनियम के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया है।
कार्रवाई की मुख्य बातें:
– बरामदगी: 15 लीटर अवैध कच्ची शराब
– नष्ट किया गया: 600 किलोग्राम लहन
– अभियोग: आबकारी अधिनियम की धाराओं में एक अभियोग पंजीकृत
– टीम: जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक विवेक सिंह और राहुल सिंह मय स्टाफ
यह कार्रवाई अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान का हिस्सा है। आबकारी विभाग की टीमें लगातार ऐसे अभियानों को अंजाम दे रही हैं ताकि अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।


