सवाई माधोपुर 31 अगस्त।स्मार्ट हलचल|हमारा पैगाम भाईचारे के नाम थीम पर काम कर रहे वतन फाउंडेशन पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को संगठन की संरक्षक रजनी लक्ष्यकार की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।बैठक कि जानकारी देते हुए संगठन महासचिव रूमा नाज ने बताया कि आगामी 15 अक्टूबर 2025 को कालम रत्न अवार्ड सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सम्मान समारोह को सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित करने को लेकर बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव दिए।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुसैन आर्मी ने बताया कि टीम वतन फाउंडेशन पिछले 5 वर्षों से लगातार हर साल 15 अक्टूबर को भारत रत्न मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साहब की याद में इस आयोजन को करती आ रही है। आर्मी के अनुसार सम्मान समारोह में
जिले के सरकारी विद्यालयों के कक्षा 10 और 12 के टॉपर्स छात्र छात्राओं सहित जिले की अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को कलाम रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाता है।
टीम वतन फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश सिसोदिया ने बताया कि ने गत वर्षों के मुकाबले इस बार भी कार्यक्रम को और भव्य व प्रेरणादायी रूप में मनाया जाएगा, ताकि समाज में प्यार मोहब्बत भाईचारे के साथ शिक्षा, प्रेरणा और सकारात्मक सोच का संदेश आम जन तक पहुंच सके।
संगठन सचिव सुनीता मधुकर ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर शीघ्र ही अगली बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए सभी की अलग अलग जिम्मेदारी दी जाएगी।
बैठक में संरक्षक राजेश शर्मा,हुसैन आर्मी,रूमा नाज,रजनी लक्ष्यकार,सुनीता मधुकर,सुनीता देवी वर्मा , सुमन शर्मा, कैलाश सिसोदिया, मोइन खान, वरिष्ठ अध्यापक अब्दुल मजीद मुकेश जैन,जाबिर अली, आशीष मेहरा, विमल पांडे आदि लोग मौजूद रहे।