सूरौठ।स्मार्ट हलचल|कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल परिसर में संचालित लाइब्रेरी में कंपटीशन की तैयारी करने वाले एक विद्यार्थी से की गई मारपीट से आक्रोशित छात्रों ने शनिवार को सूरौठ पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। लाइब्रेरियन एवं प्रधानाचार्य पर मारपीट एवं जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाया गया। इसके पश्चात छात्रों ने हिंडौन पहुंच कर डीएसपी को भी रिपोर्ट दी। लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्र विजय सिंह कोली, शेखर महावर, राहुल कोली, सतीश कुमार, लोकेश जाटव, विशाल भांकर, सतीश कोली, अनिल जाटव, सुरेंद्र जाटव, विवेक योगी, प्रवेश पंडित, उपेंद्र मीणा, जयप्रकाश, देवेंद्र सैनी, दीपेंद्र, श्रीराम, भरत कोली, मगन महावर, भूर सिंह जाटव, गौरव महावर सहित काफी विद्यार्थी शनिवार को सुबह सूरौठ पुलिस थाने पहुंचे तथा विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने पुलिस को बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में संचालित लाइब्रेरी में गांव बाई जट्ट निवासी विद्यार्थी विजय सिंह कोली के साथ लाइब्रेरियन नरेश गोयल ने मारपीट की। छात्रों ने आरोप लगाया है कि बाद में ऑफिस में प्रधानाचार्य सोहन सिंह मीणा ने भी छात्र के साथ मारपीट की। छात्रों ने पुलिस से लाइब्रेरियन एवं प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके पश्चात हिंडौन पहुंचकर छात्र विजय सिंह कोली ने डीएसपी को रिपोर्ट दी है जिसमें बेवजह मारपीट करने एवं जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा छात्रों ने बताया कि लाइब्रेरी का भवन जर्जर अवस्था में है कई बार छत से सीमेंट छूट कर नीचे गिर चुका है। लाइब्रेरी में अध्यनरत छात्रों को बिजली, पानी एवं शौचालय के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। छात्रों ने बताया कि गत दिनों पूर्व लाइब्रेरियन द्वारा आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण फीस नहीं दे पा रहा वाई जट्ट निवासी रीट की तैयारी कर रहा विकलांग छात्र सुरेंद्र कुमार पुत्र शिव सिंह को लाइब्रेरी से बाहर निकाल दिया। जिससे अन्य छात्रों में रोष व्याप्त हैं। छात्रों ने बताया कि लाइब्रेरी में कुल 110 सीटें हैं जिनमें मात्र 35 छात्र अध्यनरत है। 75 सीटें खाली चल रही है। छात्रों से 300 रुपए मंथली लिए जाते हैं जिनकी भी उन्हें कोई रसीद नहीं दी जा रही है।
प्रधानाचार्य बोले छात्र ने की लाइब्रेरियन से बदसलूकी एवं हाथापाई
स्कूल के प्रधानाचार्य सोहन सिंह मीणा ने बताया कि लाइब्रेरी में छात्र विजय सिंह कोली से जब लाइब्रेरियन नरेश गोयल ने मासिक फीस एवं आईडी प्रूफ मांगा तो छात्र ने लाइब्रेरियन गोयल के साथ बदसलूकी करते हुए हाथापाई की। बाद में छात्र से लिखित में माफी नामा लेकर मामला शांत कराया था। मैंने छात्र के साथ कोई मारपीट नहीं की।