कचरा डालने की बात पर दो पक्षों में हुई मारपीट
- Fight over throwing garbage
- पति- पत्नि गंभीर रूप से घायल
- घायलों को निशुल्क रोटी बैंक एम्बुलेंस की सहायता से बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया
- किसी भी पक्ष के द्वारा पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया
बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम गुंता में कचरा डालने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष के दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव करवाकर घायलों को निशुल्क रोटी बैंक एम्बुलेंस की सहायता से बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना शनिवार सुबह करीब 7 बजे की है। जहा गुंता गांव में प्लाट के बाहर कचरा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। और दोनो पक्षों में आपस में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के पति- पत्नि गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में रेशमा देवी और दौलत बावरिया को गंभीर चोट आई है।
घायलो को एम्बुलेंस की सहायता से बानसूर उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां रेशमा देवी के सिर में गंभीर चोट लगने ओर दौलत के सिर में चोट लगने ओर हाथ टूट जाने से डॉक्टरों ने कोटपुतली रैफर कर दिया । घायल रेशमा देवी ने बताया कि सुबह क़रीब 7 बजे हमारे पड़ोसी ने हमारे प्लाट के गेट के सामने कचरा और गंदगी डाल दी। इस दौरान कचरा डालने की मना करने की बात को लेकर हमारे पड़ोसी सूरज, सुरजभान, रतनी, मनोज, गुड्डी, पपीता और पुजा हाथो में लाठी डंडे लेकर आए और हमारे ऊपर हमला कर दिया। जिसमें मुझे और मेरे पति के सिर में गंभीर चोट आई है। सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव करवाया और एम्बुलेंस की सहायता से बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से दोनों घायलों को कोटपुतली रैफर कर दिया। मारपीट की सूचना पर बानसूर पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों से घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष के द्वारा पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया गया।