Homeभीलवाड़ाफीकल स्लज सेप्टेज मैनेजमेंट से स्वच्छ बनेगा शहर हमारा, विद्यार्थियों ने रैली...

फीकल स्लज सेप्टेज मैनेजमेंट से स्वच्छ बनेगा शहर हमारा, विद्यार्थियों ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश

शाहपुरा-राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई कैप की और से रेगर बस्ती कालिंजरी गेट में फीकल स्लज सेप्टेज मैनेजमेंट व स्वचछता के प्रति आमजन में जागरुकता हेतु संस्कृत उच्च प्राथमिक रेगर बस्ती के विद्यार्थियों के द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई।विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से विभित्र नारों के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता का संदेश देने का प्रयास किया। एफएसएसएम को अपनाना है, गंदगी को भगाना है।हम सब का एक ही नारा, स्वच्छ रहे शहर हमारा। रैली स्कूल से शुरू हो कर रेगर बस्ती नहर लिंक रोड होते हुए कालिंजरी गेट से वापिस स्कूल पहुंची।कैप आरयूआईडीपी के सहायक सामाजिक विकास अधिकारी महेंद्र सिंह राणावत ने बच्चो को एफसटीपी के फायदों की जानकारी देते हुए बताया कि आपके शहर में आरयूआईडीपी विभाग ने एफएसटीपी प्लांट का निर्माण करवाया गया है आपके सेप्टिक टैंक के मलबे को स्पेसल वाहन के दुवारा प्लांट तक ले जाया जाएगा वहाँ इसको ट्रीट कर जैविक खाद बनाई जाएगी जिसका उपयोग कृषि कार्य में होगा। सेप्टिक टैंक को नगर परिषद में 1500 रुपये जमा कराकर खाली करवाया जा सकेगा स्कूल के अध्यापक सांवर रेगर ने बच्चो को संबोधित करते हुए स्वच्छता के बारे में बताते हुये कहा कि अपने घर व आस पास साफ सफाई रखने, घर का कचरा सड़क पर नहीं फैलाने, व सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी नहीं करने और सेप्टिक टैंक नगर पालिका से खाली करवाने लिए प्रेरित किया।विधार्थियों ने रैली निकालकर अपनी सहभागिता निभाई।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES