Homeराष्ट्रीयभाजपा की पहली लिस्ट में फ़िल्मी कलाकारों के बल बल्ले, भोजपुरी सिनेमा...

भाजपा की पहली लिस्ट में फ़िल्मी कलाकारों के बल बल्ले, भोजपुरी सिनेमा से चार कलाकारों को मौका

भाजपा की पहली लिस्ट में फ़िल्मी कलाकारों के बल बल्ले, भोजपुरी सिनेमा से चार कलाकारों को मौका

अशोक भाटिया

स्मार्ट हलचल/भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी कर दी है। इन उम्‍मीदवारों में कई नाम ऐसे हैं, जो फिल्‍म और टेलीविजन के जरिए पहले ही अपना एक खास मुकाम बना चुके हैं। भाजपा की टिकट पर कई अभिनेता और अभिनेत्रियां पहले भी संसद में पहुंचते रहे हैं। एक बार फिर पार्टी ने इनमें से कई पर विश्‍वास जताया है तो वहीं भोजपुरी और दक्षिण भारत की फिल्‍म इंडस्‍ट्री के बड़े नामों को पहली बार चुनाव मैदान में उतारा है।

भाजपा ने मथुरा से हेमा मालिनी पर एक बार‍ फिर विश्‍वास जताया है। हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में उन्‍होंने आरएलडी के कुंवर नरेंद्र सिंह को बड़े अंतर से शिकस्‍त दी थी। वहीं 2014 में उन्‍होंने आरएलडी के जयंत चौधरी को तीन लाख से ज्‍यादा वोटों से हराया था। हेमा मालिनी हिंदी फिल्‍मों की बड़ी अभिनेत्री और बेहतरीन क्‍लासिकल डांसर हैं। देखा जाय तो बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी का एक सफल फिल्मी करियर तो रहा ही साथ ही उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में खूब नाम कमाया है । हेमा मालिनी ने साल 2004 में भाजपा ज्वाइन की थी।

अमेठी से सांसद व मंत्री स्मृति ईरानी का नाम घोषित किया है । वह 2019 में कांग्रेस के युवा नेता राहुल गाँधी को हरा चुकी है ।दरअसल स्मृति ईरानी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं स्मृति ईरानी वर्तमान समय में मोदी सरकार में मंत्री हैं। राजनीति में आने के बाद स्मृति ने अभिनय के क्षेत्र से दूरी बना ली है। अभिनय से राजनीति तक पहुंचने का सफर स्मृति के लिए बेहद संघर्ष भरा रहा है।

 

भाजपा ने भोजपुरी फिल्‍म स्‍टार पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया है। वह पहली बार चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं। फिलहाल आसनसोल से फिल्‍म अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा सांसद हैं। 2019 में यहां से प्‍लेबैक सिंगर बाबुल सुप्रियो ने भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी। हालांकि बाद में वह भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे, जिसके बाद उपचुनाव में इस सीट पर शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पवन सिंह की अनुमानित नेटवर्थ 6 से 8 मिलियन डॉलर के आस-पास है। भारतीय रुपये में ये 50 से 65 करोड़ रुपये के आस-पास होती है। पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के बड़े नाम हैं और उनकी फैन फोलोइंग भी लाखों में है। पवन सिंह की कमाई का मुख्य जरिया फिल्में ही हैं। यही वजह है कि वह एक फिल्म के लिए लाखों रुपये चार्ज करते हैं। पवन सिंह एक फिल्म में काम करने के लिए 40 से 50 लाख रुपये फीस लेते हैं। सालभर में उनकी एक या दो फिल्में आ ही जाती हैं। भोजपुरी सुपरस्टार सिर्फ एक्टिंग में ही दमदार नहीं हैं, बल्कि सिंगिंग में भी उनका कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कई फेमस गाने गाए हैं। पवन सिंह एक गाने के लिए 2 से 3 लाख रुपये चार्ज करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन सिंह एक साल में 3 से 5 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।

भोजपुरी एक्टर और गायक पवन सिंह ने 2014 में भाजपा ज्वाइन की थी। उसी समय से उनके चुनाव लड़ने की चर्चा थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। दस साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उन्हें मौका मिला है। वहीं आसनसोल सीट के इतिहास को देखे तो अक्सर इस सीट पर सितारों को उतारा जाता है। इससे पहले 2019 में भाजपा की ओर से बाबुल सुप्रियो ने इस सीट पर कब्जा किया था। उन्होंने टीएमसी की मुनमुन सेन को परास्त किया था।

पवन सिंह के साथ ही भाजपा उम्‍मीदवारों की पहली सूची में कई भोजपुरी स्‍टार दोबारा शामिल हैं। इनमें मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ शामिल हैं।

भाजपा ने दिल्‍ली भोजपुरी स्‍टार और उत्तर-पूर्व दिल्‍ली से सांसद मनोज तिवारी पर पार्टी ने एक बार फिर विश्‍वास जताया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में मनोज तिवारी ने कांग्रेस उम्‍मीदवार और दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित को साढे तीन लाख से भी अधिक वोटों से हराया था। निर्वाचन क्षेत्र में पूर्वांचल के मतदाताओं की अच्‍छी खासी संख्‍या है और उनके बीच मनोज तिवारी लोकप्रिय चेहरा हैं। वह 2014 में भी इस सीट से सांसद रह चुके हैं। मनोज तिवारी बिहार के अटरवलिया गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई बनारस से की है।

भाजपा ने गोरखपुर के मौजूदा सांसद और अभिनेता रवि किशन को एक बार फिर लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है। रवि किशन गोरखपुर से सांसद हैं और पार्टी ने इसी सीट से उन पर एक बार फिर विश्‍वास जताया है। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद को करीब तीन लाख वोटों के बड़े अंतर से हराया था। रवि किशन शुक्ल को रवि किशन के नाम से ही जाना जाता है। वह फिल्म अभिनेता के साथ टेलीविजन में भी काम कर चुके हैं। साल 2006 में वह भी बिग बॉस में भाग ले चुके हैं।

इसके साथ ही भाजपा ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक और भोजपुरी स्‍टार को चुनाव मैदान में उतारा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ को आजमगढ़ से अखिलेश यादव ने करीब ढाई लाख वोटों से हराया था। हालांकि उपचुनाव में निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव को हराकर इस सीट पर कब्‍जा जमाया था। एक बार‍ फिर पार्टी ने उन्‍हें यहां से उम्‍मीदवार बनाया है। दिनेश लाल यादव गाजीपुर के छोटे से गांव टंडवा से ताल्लुक रखते हैं। दिनेश लाल यादव जिन्हे निरहुआ के नाम से भी जाना जाता है, एक भोजपुरी फिल्म गायक, अभिनेता और टेलीविजन प्रस्तोता हैं।दिनेश लाल यादव भी बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट रह चुके हैं।

भोजपुरी अभिनेताओं के साथ भाजपा ने केरल की त्रिसूर सीट से फिल्म अभिनेता सुरेश गोपी को उम्मीदवार बनाया है। सुरेश गोपी एक अभिनेता होने के साथ ही पार्श्‍व गायक भी रह चुके हैं और साउथ इंडस्‍ट्री का बड़ा नाम हैं।

इसके साथ ही भाजपा ने पश्चिम बंगाल की हुबली सीट से लॉकेट चटर्जी को एक बार‍ फिर उम्‍मीदवार बनाया है। लॉकेट चटर्जी ने 2019 का लोकसभा चुनाव भी हुबली लोकसभा सीट से लड़ा और जीता था। वह बांग्‍ला फिल्‍मों की अभिनेत्री और क्‍लासिकल डांसर हैं।

अभी भाजपा की दूसरी लिस्ट भी आने वाली है । सूत्रों की माने तो गुरदासपुर से सन्नी देओल की जगह अक्षय कुमार चुनाव लड़ सकते है । वैसे पहले अक्षय कुमार की दिल्ली से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी पर दिल्ली की सातों सीटों पर नाम घोषित हो चुके है ।

 

राजनीति सूत्रों की मानें तो इस बार कई सांसदों के टिकट रिपीट होने के चांस नहीं थे लेकिन कई उम्मीदवारों को रिपीट किया गया है। कई राज्यों में जाति जनगणना के आधार पर टिकट दिए गए हैं। राजनीतिक विशेषज्ञ कहते हैं कि जिसके बारे में सोचा नहीं था, उसे इस बार टिकट मिला है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES