भीलवाड़ा । फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के विरुद्ध कोतवाली थाने में परिवाद दर्ज हुआ है । निर्देशक ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी जिसको लेकर वह बुरे फंसते नजर आ रहे है वही इसे लेकर ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है । समाज की धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए अब देश सहित भीलवाड़ा में भी अनुराग कश्यप का विरोध किया जा रहा है । निर्देशक के विवादित बयान को लेकर अधिवक्ता शरद शुक्ला ने कोतवाली थाने में परिवाद दर्ज करवाया है । आपको बता दे हाल ही में अनुराग कश्यप ने एक फिल्म बनाई है। यह फिल्म समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले की जिंदगी पर बनी है। इस फिल्म की रिलीज डेट टालने को लेकर अनुराग कश्यप भड़क गए थे। जिसके बाद अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। अनुराग कश्यप के इस बयान के बाद देशभर में ब्राह्मण समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और शिकायत दर्ज करवाई जा रही है । हालाकी बाद में अनुराग ने सोशल मीडिया पर पूरे ब्राह्मण समाज से माफी भी मांगी थी और कहा में अपनी मर्यादा भूल गया था भविष्य में ऐसी गलती नहीं करूंगा । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनुराग कश्यप ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, “मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और उन्होंने बहुत योगदान दिया है। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं, वे भी मेरे उस गुस्से में बोलने के तरीके या बयान से आहत हैं।“ दिल से माफी मांगते हुए कश्यप ने आगे कहा, “मैंने ऐसी बात करके अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया। मैं तहे दिल से इस समाज से माफी मांगता हूं। मैं इन्हें ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए ऐसा लिख दिया। मैं अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए अपने उन तमाम सहयोगियों, दोस्तों, अपने परिवार से और उस समाज से माफी मांगता हूं।“ दरअसल फिल्म ‘फुले’, सामाजिक सुधारक दंपति ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है और इसी महीने रिलीज़ होने वाली थी. फिल्म की जातिगत प्रस्तुति को लेकर पहले ही विवाद चल रहा था । अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर उठे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ब्राह्मण यूज़र को जवाब दिया, जिसमें आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया। अनुराग की ब्राह्मण समाज के ऊपर विवादित टिप्पणी की आलोचना न सिर्फ ब्राह्मण समाज बल्कि फिल्मी जगत की कई हस्तियां और उनका परिवार और दोस्त भी कर रहे है । सोशल मिडिया पर अनुराग ने एक बार नही बल्कि दो बार समाज से माफी मांगी थी ।


