(हरिप्रसाद शर्मा)
स्मार्ट हलचल|पुष्कर/ अजमेर/बालीवुड के महशूर फ़िल्म निर्माता ओर निर्देशक केसी बोकोडिया जल्दी ही सुपर हिट फ़िल्म प्यार झुकता नहीं -2 बनाएँगे । इसके लिए उन्होंने बुधवार को जगत पिता ब्रह्मा जीं एवं जैन मुनि संत सुकन मुनि का आशीर्वाद लिया ।
उन्होंने बताया कि लगभग 42 वर्ष पहले जब उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ ‘प्यार झुकता नहीं’ बनाई थी, तब भी वे पुष्कर आकर ब्रह्मा जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि उस समय कई लोगों ने फिल्म की सफलता पर शंका जताई थी, लेकिन यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने लगभग 60 हिट फिल्में दीं।
उन्होंने “प्यार झुकता नहीं 2’ की शूटिंग के लिए राजस्थान की कई लोकेशन देखी हैं, जिनमें पुष्कर भी शामिल है। इस दौरान उनके साथ पुष्कर के फिल्म निर्माता महावीर झांकल, संगीतकार दिनेश पाराशर और कलाकार विकास पाराशर मौजूद रहे।
बोकोडिया को ब्रह्मा मंदिर में दर्शन पुजारी वैभव वशिष्ठ ने कराया । साथ ही उनको अर्पणा पहनाकर आशीर्वाद दिया ।