रायपुर 19 जून । रायपुर थाना क्षैत्र के निवासी फौजी नाथ जिसको फिल्म अभिनेता अजय देवगन की दिवानगी ऐसी सर चढ़ी की अपने आपको फिल्म अभिनेता अजय देवगन को समर्पित कर दिया, फिल्म अभिनेता की तरह हेयर स्टाइल, भाषा शैली, रहन सहन कर दिया है अब इनकी अजय देवगन से मिलने की दीवानगी इतनी बढ़ चुकी है कि अपने आपकों अजय देवगन बनाने में लगे है हेयर स्टाइल, भाषा शैली, रहन सहन, सहित इंस्टाग्राम पर जितनी भी स्टोरी रील बनाते है वह केवल अजय देवगन की ही बनाते है जिसको लेकर अब फौजी नाथ फिल्मी जगत की दुनिया के सितारे फिल्म स्टार अजय देवगन से मिलने की ललक में कल रायपुर,भीलवाड़ा से साइकिल की यात्रा पर निकल रहे है जो माया नगरी मुंबई में जाकर फिल्म अभिनेता अजय देवगन से मिलकर अपने मन की इच्छा शक्ति पूरी करेगें। फौजी नाथ ने अपने हाथ पर अजय देवगन का चित्र भी बनाया हुआ है। फौजी मध्य प्रदेश राज्य में एस्ट्रोलॉजी का कार्य करते है ।