अजीज भाटी
रोपा। पारोली थाना क्षेत्र में फिल्मी अंदाज में एक युवक का अपहरण कर लात घुसो से मारपीट की पुलिस के अनुसार प्रार्थी चन्द्रा पिता देबी गुर्जर निवासी फलासेड ने थाने में रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि रासेड के राजु कलाल से वह एक लाख रूपये लेकर रिश्तेदार को देने जा रहा था इसी दौरान रासेड में होटल, में चाय पी रहा था तभी बिरधोल निवासी पिन्टु गुर्जर, रंगलाल गुर्जर, जयलाल गुर्जर, परमेश्वर गुर्जर व भोजपुर निवासी भंवरलाल गुर्जर पांचो आदमी होटल पर इको वाहन लेकर आये और उसे होटल से जबरदस्ती उठाकर इको में बिठा लिया। जबरदस्ती मुझे उठा कर पांचो ने मिलकर गाडी में डाला और बिरधोल ले गये और बिरधोल से घेवरिया ले गये और मुझे कुएं पर ले गये और कुए के अन्दर डाल देने की धमकी और फिर पांचों आरोपियों ने प्रार्थी के साथ लात-घुसौं से मारपीट की । आरोपियों ने पहले जबरदस्ती रासेड होटल से प्रार्थी का अपहरण किया फिर डराते-धमकाते थाने के बाहर लाकर छोड दिया।