Homeभीलवाड़ानवभारत साक्षरता कार्यक्रम

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम

वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता समय की मांग -गारु

भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले में चल रहे साक्षरता केंद्रों का निरीक्षण जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है । मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूणा गारू ने आज हरनी कलां राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित केंद्र का निरीक्षण कर नवसाक्षरों को वित्तीय साक्षरता के तहत सुरक्षित बैंक में लेनदेन करने एवं ओटीपी किसी भी स्थिति में दूसरों को न बताने पर जोर दिया।
गारू ने की स्वयंसेवक शिक्षक की प्रशंसा
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गारु ने नवसाक्षरों के साक्षर करने के लिए लगे स्वयं सेवक शिक्षको को बिना किसी मानदेय के समय निकालकर पढ़ाने पर भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं नवसाक्षों को कहा कि आप नियमित रहकर अक्षर ज्ञान प्राप्त करें ।यह ज्ञान आपकी आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत लाभकारी होगा एवम आगे का भविष्य सुरक्षित होगा ।साथ ही नीम का पौधा लगाकर नवसाक्षरों को वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया।
स्वयं सेवक कर रहे हैं जागरूक
केंद्र पर आने वाले 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष एवं महिलाओं को जीवन कौशल के तहत वित्तीय साक्षरता ,डिजिटल साक्षरता ,वाणिज्यिक साक्षरता, स्वास्थ्य देखभाल एवं जागरूकता, शिशु देखभाल एवं शिक्षा तथा परिवार कल्याण व स्वच्छता संबंधी जानकारियां स्वयं सेवक शिक्षक द्वारा दी जा रही है ।जिला साक्षरता अधिकारी डॉक्टर रामेश्वर जीनगर ने बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुवाना अब्दुल शाहिद शेख ने कोटडी में बनका खेड़ा एवं बडलियास ,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मांडलगढ़ दिनेश पुरोहित ने बिजोलिया के सलावटिया,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल सेन ने मांडल के धूवाला,नीम का खेड़ा केंद्रों का निरीक्षण कर संबलन प्रदान किया। निरीक्षण के दौरान विजय गुप्ता प्रिंसिपल,सत्यनारायण आचार्य पी ए ,प्रभारी अनूप सिंह,सरिता सोलंकी,सत्यनारायण तिवारी सुवाना,उमेश खोईवाल कोटडी ,धर्मी चंद बलाई आसींद एवं विनोद कोली मांडलगढ़ साथ में उपस्थित थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES