पूर्वोत्तर रेलवे के सधन चेकिंग अभियान में
बिना टिकट यात्रा करते 66 यात्री पकड़े गए,Fine collected from people travelling without ticket
रेलवे ने पकड़े गए लोगों से रु 41.480 हजार जुर्माना वसूला
शीतल निर्भीक
वाराणसी। स्मार्ट हलचल/मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के बनारस- बलिया रेल खण्ड पर सघन टिकट जाँच अभियान चलाया गया। पूर्वोत्तर रेलवे के इस सधन चेकिंग अभियान में बिना टिकट यात्रा करते 66 यात्रियों को पकड़ा और पकड़े गए लोगों से रु 41.480 हजार जुर्माना रेलवे ने वसूला। रेलवे के इस चेकिंग अभियान से यात्रियों में हलचल मची रही।
मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय के नेतृत्व में गाड़ी संख्या 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में बनारस के टिकट जाँच स्पेशल स्क्वाड एवं वाराणसी कामर्शियल की रेड टीम के साथ बनारस – बलिया रेल खण्ड तक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान गाड़ी सं-12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस एवं 11072 कामायनी एक्सप्रेस में सघन टिकट जाँच की गई । इस टिकट जांच अभियान टीम में मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय के साथ टिकट जाँच कर्मचारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल की टीमों के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले 66 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में रु 41480 (इकतालीस हजार चार सौ अस्सी रूपये) जुर्माना रेल राजस्व के रूप में वसूल किया गया।
इस दौरान बलिया स्टेशन पर पहुँचने के बाद टिकट दलाली पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रमेश पाण्डेय बलिया रेलवे स्टेशन के यात्री आरक्षण केन्द्र पहुंचे और तत्काल में बन रहे स्लीपर श्रेणी के टिकटों का मिलान किया । इस दौरान उन्होंने तत्काल टिकट बनवाने वाले यात्रियों से पूछ-ताछ की और सभी टिकट आवेदक वास्तविक पाया।
तदुपरांत उन्होंने बलिया स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद के अंतर्गत सजावटी सामाग्री के स्टाल, खान-पान स्टॉलों, पूछताछ काउन्टर, यू टी एस काउन्टर, ए टी वी एम कियॉस्क,पार्किंग सर्कुलेटिंग एरिया में अमृत भारत योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों यथा- प्रतीक्षालय निर्माण,पे एण्ड यूज शौचालय, पैसेंजेर हाल,फ़ास्ट फ़ूड यूनिट, वाटर वेण्डिंग मशीन एवं उपलब्ध अन्य सुख-सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने वाटर वेण्डिंग मशीन एवं खान-पान स्टाल संचालकों को डिजिटल पेमेन्ट करने का प्रावधान करने का निर्देश दिया ।
इसके साथ ही बलिया रेलवे स्टेशन पर आज 17 मई,2024 को ATVM एवं UTS ON MOBILE APP के माध्यम से यात्रियों को स्वयं से टिकट बनाये जाने के संबंध मे जागरूकता करने के साथ प्रशिक्षित किया। इस बावत बलिया स्टेशन पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रमेश पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आरम्भ प्रातः बलिया स्टेशन के सामान्य यात्री हाल में बुकिंग कार्यालय के निकट आयोजित किया गया । इस दौरान 200 से अधिक यात्रियों को मोबाईल ऐप्प डाउनलोड कराकर प्रशिक्षित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान बलिया स्टेशन पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय, वाणिज्य निरीक्षक/बलिया राजेन्द्र कुमार सिंह एवं मुख्य वाणिज्य लिपिक का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।













