Homeराजस्थानकोटा-बूंदीविवाह सम्मेलन मे दाढी वाले दूल्हे को नही मिलेगा प्रवेश, दाढी मे...

विवाह सम्मेलन मे दाढी वाले दूल्हे को नही मिलेगा प्रवेश, दाढी मे आया तो होगा 21 हजार का जुर्माना

विवाह सम्मेलन मे दाढी वाले दूल्हे को नही मिलेगा प्रवेश, दाढी मे आया तो होगा 21 हजार का जुर्माना

नागर- धाकड़ समाज की बैठक हुआ सामुहिक निर्णय

बून्दी। स्मार्ट हलचल/नागर धाकड समाज के पलाई में आगामी 16 मई क़ो होने वाले अखिल नागरचाल धाकड़ समाज 108 गाँव का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन मे इस बार दाढी वाले दूल्हे के प्रवेश पर बैन लगा दिया है।मनाही के बावजूद कोई भी दूल्हा यदि दाढी बढाकर विवाह सम्मेलन मे पहुंचता तो उस पर 21 हजार रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा। विवाह सम्मेलन को लेकर मंगलवार को पंच पटेल की बैठक मे इस बात का निर्णय लिया गया है।
विवाह सम्मेलन क़ो लेकर ग़लवा पेटे के हठिला हनुमान जी मंदिर परिसर में सम्मेलन कार्यकारिणी व सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए गठित समितियों की सयुंक्त बैठक समिति अध्यक्ष श्योजी लाल नागर की अध्यक्षता में सकल पंचो की मौजदगी में बैठक हुई। सम्मलेन समिति महामंत्री बाबूलाल धाकड़ व मिडिया प्रभारी श्योजी लाल धाकड़ ने बताया की बैठक में विवाह योग्य जोड़ो का अधिकाधिक पंजीयन एवं भामाशाह बनाने पर विशेष जोर दिया गया।सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर नागरचाल के 108 गाँव के वक्ताओं ने विवाह सम्मेलन को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए । विवाह सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले वर वधु के जोड़े की रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक 8 मई तक बढ़ाई गईं।

दाढ़ी वाले दूल्हे पर लगेगा जुर्माना

विवाह सम्मेलन में दूल्हे को दाढ़ी (शेविंग) बना कर आने पर ही सम्मेलन में प्रवेश दिया जाएगा।अगर दूल्हा दाढ़ी(शेविंग) नहीं बनाकर आता है तों सम्मेलन समिति की ओर से 21000 रूपये का दंड किया जाएगा। वही सम्मेलन परिसर में ही समिति की ओर से एक नाई की व्यवस्था की जाएगी जो दाढी बढाकर आने वाले दूल्हे की सेविंग (दाढी) बनाकर निर्णय की पालना करवाई जाएगी। इधर समिति की ओर से हीरालाल नागर ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार क़ो धाकड़ समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए समिति के पदाधिकारीयों ने निमंत्रण देकर आमंत्रित किया।इस अवसर पर नागरचाल धाकड़ समाज 108 गांव अध्यक्ष रमेश नागर, प्रदेश अध्यक्ष हेमराज नागर, नैनवा प्रधान पदम नागर, सेवानिवृत्ति नायब तहसीलदार राधेश्याम धाकड़, भोमपाल धाकड़, राजुलाल धाकड़, सेवानिवृत्ति बीईओ रामस्वरूप धाकड़, घासीलाल धाकड़, एडवोकेट राधेश्याम धाकड़, सुरेंद्र धाकड़, किशनलाल धाकड़, सत्यनारायण धाकड़, मदनलाल नागर, पूर्व सरपंच सोहनलाल धाकड़ सहित नागरचाल धाकड़ 108 गांव व पलाई पंचायत के संकल पंच मौजूद रहे थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES