Finn Allen record of new zealand:न्यूजीलैंड के फिन एलन की तूफानी शतकीय पारी के आगे पाकिस्तान के गेंदबाजों की हवा निकल गई। इस बल्लेबाज का बल्ला ऐसा गरजा की उसने इस मैच में 16 छक्कों की बारिश कर दी। इस पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने डुनेडिन में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को शिकस्त दी।
बता दें की इस मैच में एलन ने 16 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 137 रन बनाए। इस पारी के माध्यम से उन्होंने पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम का टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मैकुलम ने बांग्लादेश के खिलाफ 123 रन की शतकीय पारी खेली थी।
इस पारी के दम पर कीवी टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 224 रन बनाए। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है और अब दो मैच और खेलने है।
आपको बता दें एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों का नहीं है. ये रिकॉर्ड है एक ऐसे बल्लेबाज के नाम जिसका नाम ज्यादा लोग जानते भी नहीं होंगे. बात हो रही है पुनीत बिष्ट की जो दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और मेघालय के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं. फिलहाल पुनीत मेघालय की टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं.
वैसे एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. इस खिलाड़ी ने साल 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मुकाबले में 18 छक्के जड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. गजब की बात ये है कि गेल ने अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त किया था. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 17 छक्के जड़े थे. टी20 इंटरनेशनल में जरूर फिन एलेन ने हरजतुल्लाह जजई के रिकॉर्ड की बराबरी की है. इस खिलाड़ी ने भी 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 16 छक्के लगाने का कारनामा किया था.