Homeराजस्थानअलवरअतिक्रमणकारियों पर एफआईआर दर्ज, पुलिस करेगी कार्यवाही

अतिक्रमणकारियों पर एफआईआर दर्ज, पुलिस करेगी कार्यवाही

कोटसुआ पंचायत के ग्राम भगवानपुरा का मामला, अतिक्रमण चरम सीमा पर

स्मार्ट हलचल|बूढादीत क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटसुआ पंचायत के ग्राम भगवानपुरा में अतिक्रमण चरम सीमा तक पहुंच गया है। ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण कारियों पर कार्यवाही करने हेतु थाने में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है परंतु अतिक्रमणकारियों में प्रशासन का कोई भय नजर नहीं आ रहा है। जानकारी के अनुसार
एक तरफ राज्य सरकार गाँवो में जाकर समस्या समाधान का निस्तारण करवा रही है । सेवा पखवाड़ा शिविर हर ग्राम पंचायत में लगाकर ग्रामीणों की मुख्य समस्या आम रास्ते ,नाली खुले गाँव चौराहा में अतिक्रमण गन्दगी , गन्दा पानी की निकासी , साफ – सफाई आधी समस्या का मोके पर ही समाधान किया जा रहा है । ग्राम भगवानपुरा में स्वस्थ भारत मिशन एव राज्य सरकार की स्वछता अभियान की पोल खोलती गाँव के अंदर तस्वीर गोबर की रेवड़ियां नालियों में कच्चा पक्का निर्माण करके अवरुद्ध , गंदे पानी का निकास बंद , सरकारी खुरन्चे में अपने जानवर बांध कर आम रास्ते को अवरुद्ध करने के साथ साथ गाँव में गन्दगी के कारण अभी मौसमी बीमारियों का खतरा भी लगातार ग्रामीणों पर बढ़ता जा रहा है ,
ग्रामीण एव सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डी मीणा ने बताया कि स्थानीय ग्राम पंचायत एव सम्पर्क पोर्टल एव पँचायत राज में परिवाद सख्या ,072536323640485,072536323638083,2025/000855,072507823487948 दर्ज करवाकर लगातार इस मामले शिकायत की तो हर बार एक जवाब मिलता है।। अतिक्रमियो के खिलाप नोटिस दे दिया है , ऐसा भी नही है ग्राम पंचायत को इसकी जानकारी नही है ।, कितनी बार पँचायत कर्मी मोके पर आकर अतिक्रमण मान चुके है बल्कि मोके में पँचायत कर्मियों के सामने ही शिकायत कर्ताओं को गाली गलौज एव धमकाया जाता है , ओर ग्राम पंचायत द्वारा भी अतिक्रमण होने की पुष्टि कर चुकी है , फिर भी समस्या का समाधान करने के बजाए पँचायत द्वारा अजीब तर्क दिए जाते ,अतिक्रमण की नालियों में पानी कम निकलता है , अतः शिकायत कर्ताओं का कहना है । राज्य सरकार द्वारा गावो में खुरंजे के साथ नाली निर्माण होने से आबादी में आम रास्ते की हद बन जाती है ।ताकि दोनों ओर गन्दा पानी निकल जाए और आम रास्ते पर पानी जमा नही हो । जिससे मौसमी बीमारियों के साथ ग्रामीणों को सुगम तरीके से निकला जा सके । जबकि ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर जगह ओर व्यक्ति चिन्हित करके उन पर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। और भविष्य में दोबारा अवैध रूप से अतिक्रमण करने पर सख्त कार्यवाही अमल में लानी चाहिए ।जिससे अतिक्रमण के खिलाफ एक संदेश जाए ।। और हर माह ग्राम पंचायत द्वारा साफ सफाई पर ध्यान देकर निरन्तर स्वछता के प्रति ग्रामीणों को भी जागरूक किया जाना चाहिए ।जबकि पँचायत राज के मंत्री मदन दिलावर के भी स्वछता के प्रति सख्त निर्देश है । गाँवो में हर महीने साफ सफाई के नाम लाखो रुपये की राशि खर्च की जाती है ।सरकार के पैसे का लाभ ग्रामीण जनता को मिले ।और जिससे ग्रामीणों को भी स्वछता के प्रति जागरूकता आएगी । ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर एव मंत्री मदन दिलावर से मांग की गई समस्या का समाधान किया जाए साथ भविष्य में ऐसी समस्या से ग्रामीणों सामना नही करना पड़े । जल्द ही उक्त समस्या से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर अवगत करवाया जाएगा ।

 

वर्जन :-
ग्राम पंचायत द्वारा समय समय पर गाँव साफ सफाई करवाई जाती तो नालियों में अतिक्रमण रास्ते मे जानवर बांधने गंदे पानी निकासी की समस्या नही होती ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत राज मंत्री के आदेश हर महीने लाखो रुपये स्वच्छता के नाम पर खर्च किए जाते हैं परंतु सफाई की जगह घोटाला किया जा रहा है ।

गुड्डी मीना
सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम भगवानपुरा

उपरोक्त प्रकरण में ग्राम पंचायत द्वारा एफआईआर दर्ज करवा दी गई है ।अग्रिम कार्यवाही पुलिस विभाग द्वारा की जानी है ।
जल्द अतिक्रमणकारियों पर कठोर कार्रवाई होगी।
डा. भानु मोली मोर्य विकास अधिकारी पंचायत समिति सुल्तानपुर।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES