भीलवाडा l जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा कस्बे में स्थित बंक्या रानी माता मंदिर को बीती देर रात चोरो ने अपना निशाना बनाया ओर वहां रखे दानपात्र को तोड़कर उसमे रखी लाखो रुपए की नकदी चुरा ली साथ ही वहां रखे एक ओर दानपात्र को भी चोरो ने तोड़ने का प्रयास किया लेकिन नही तोड़ पाए तो दूर जंगल मे ले जाकर उसका ताला तोड़ा ओर उसमे रखी नकदी चुरा कर फरार हो गए और दानपात्र को वही छोड़ गए l वही सूचना पर रायपुर पुलिस के साथ भीलवाडा से एमओबी टीम मौके पर पहुची ओर साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश शुरू की l बताया गया है की चोर मंदिर से तकरीबन 2 से 3 लाख रुपए उड़ा कर ले गए l
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |