समग्र बघेरवाल महिला प्रकोष्ठ ने उठाया जीवदया का बीड़ा
कोटा।स्मार्ट हलचल|गर्मी की तपन में प्यासे मूक पक्षियों की पीड़ा को समझते हुए, समग्र बघेरवाल समाज की महिला प्रकोष्ठ द्वारा सराहनीय सामाजिक पहल करते हुए सुंदर वन पार्क, तलवंडी में मूक पक्षियों के लिए दर्जनों परिंडे लगाए गए तथा उनमें पानी भरकर जीवदया अभियान की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा सीमा हरसोरा ने कहा कि, “जीवों के प्रति करुणा ही सच्चे मानवीय मूल्यों की पहचान है। यह पहल सिर्फ परिंडे बांधने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सेवा का सतत संकल्प है।
महामंत्री प्रियंका हरसोरा ने बताया कि इस अभियान में समाज के कई गणमान्य सदस्य शामिल हुए। समग्र बघेरवाल समाज के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश हरसोरा, महामंत्री राजेंद्र ताथेडिया, उपाध्यक्ष अनिल ठोरा, वर्धमान ग्रुप के अध्यक्ष महावीर बरमुंडा एवं अरविंद बागड़िया ने स्वयं परिंडे बांधकर उनमें पानी डाला और अभियान की शुरुआत की।
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश हरसोरा ने कहा, “जीव-जंतुओं के प्रति करुणा व दया भारतीय संस्कृति की आत्मा है। हमें समाज में ऐसी जागरूकता फैलानी चाहिए ताकि हर व्यक्ति प्रकृति एवं जीवों के प्रति संवेदनशील बने। परिंडों की नियमित देखभाल और पानी भरने की जिम्मेदारी महिला प्रकोष्ठ की कोषाध्यक्ष सीमा बागड़िया ने ली। इस आयोजन में महिला प्रकोष्ठ की सक्रिय सदस्याएं—सुषमा हरसोरा, सुनीता ठोरा, नमिता बरमुंडा, ज्योति जैन, रेखा बरमुंडा, भावना जैन, कुसुम जैन, संध्या बरमुंडा और प्रियंका सुरलाया सहित अनेक महिलाएं उत्साहपूर्वक उपस्थित रहीं और अभियान को सफल बनाने में सहयोग दिया।