राजेश कोठारी
करेड़ा। उप खंड क्षेत्र में आये दिन चोरियां हो रही है मगर चोर पुलिस से कोसों दूर नजर आ रहे हैं बढ़ती चोरियों से लोगों में दशहत का माहौल है। ऐसा ही मामला सामने आया उप खंड क्षेत्र के भभाणा ग्राम पंचायत के सुनारिया गांव में जहां अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर कर सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार सुनारिया गांव निवासी राजु गुर्जर के घर में परिवार के सदस्य बाहर सो रहे थे मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर सोना चांदी के जेवरात चुरा कर फरार हो गए।चोरी की जानकारी सुबह जाग होने पर लगी तो पुलिस को सूचना दी जिस पर थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया ।