बानसूर।स्मार्ट हलचल|उपखंड के बासदयाल थाना क्षेत्र के समीप स्थित पहाड़ी जंगलों में शुक्रवार को अचानक अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। देखतें हीं देखतें जंगल में मौजूद सूखी घास और तेज हवाओं के चलते आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस औंर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची औंर ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि या पशुहानि की सूचना नहीं है।


