(बजरंग आचार्य)
सादुलपुर- – स्मार्ट हलचल|मुख्य बाजार में घंटाघर के पास स्थित एक रेस्टोरेंट तथा मिठाई की दुकान में मंगलवार को सुबह आग लग गई। नंदू मोदी की यह दुकान तथा रेस्टोरेंट मोदी जी मिठाई वाले के नाम से है जिसमें शॉर्ट सर्किट से आग लगी बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार दुकान मालिक सोमवार की रात्रि को अपना काम निपटाकर गए थे। सुबह करीब 5:30 बजे के मध्य यह आग उस समय लगी है जब हल्की बूंदाबांदी और बारिश हो रही थी। इस नमी के कारण शॉर्ट सर्किट हो गया लगता है। अग्निकांड से दुकान में रखा अधिकांश सामान जलकर स्वाहा हो गया। घटना के सूचना मिलते ही राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा नगर पालिका की फायर ब्रिगेड भी तत्काल आ गई। फायर ब्रिगेड के सहारे और पुलिस तथा नागरिकों के सहयोग से आज पर काबू पाया गया। अग्निकांड को देखते हुए बगल में स्थित मरोदिया एंड कंपनी की किराने की थोक दुकान को भी तत्काल खाली करवाया गया क्योंकि उसमें घी और तेल रखा हुआ था। गनीमत की बात यह रही कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। कुल कितना नुकसान हुआ है यह तो अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है फिर भी काफी बड़ी मात्रा में इस दुकान में अग्नि के कारण क्षति हुई है।