– राहगीरों सहित आसपास के लोगों की मदद से आग पर पाया काबू-सूचना पर अलीगढ़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली,
– आग से लाखों के कम्प्यूटर मय प्रिंटर मशीन व फनीर्चर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि जलकर हुए राख
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/अलीगढ़।स्मार्ट हलचल/ दीपावली पर्व पर जिले के अलीगढ़ कस्बा में गुरूवार रात्रि करीब आठ बजे मुख्य बाजार में एक ई-मित्र कियोस्क की दुकान में अचानक से आग लग गई। जहां आग से करीब लाखों रूपयों के कंप्यूटर, प्रिंटर मशीन व फर्नीचर सहित अन्य सामान आदि जलकर राख हो गये। हालांकि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट से होना माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार अलीगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा अलीगढ़ में सदर बाजार (जगदीश भगवान मन्दिर के सामने) स्थित ई-मित्र कियोस्क धारक रमेश माली निवासी बामनियां, जो कि एक किराये की दूकान में ई-मित्र एवं बैंकिंग कियोस्क की दूकान संचालित करता है। गुरूवार शाम को ई-मित्र कियोस्क धारक रमेश माली अपनी ई-मित्र कियोस्क की दूकान को बंद कर अपने गांव बामनिया चला गया था। इसी दौरान गुरूवार रात को ही करीब आठ बजे शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक से दूकान में आग लग गई। आग लगने का पता बाजार में गुजरते राहगीरों व आसपास पड़ोसियों को दुकान से धुआं उठता देखा तो दुकान मालिक को आग लगने की सूचना दी। सूचना पर ई-मित्र कियोस्क धारक रमेश सैनी ने मौके पर पहुंचकर दूकान को खोला तो दूकान में आग लगी पाई, जहां आग की लपटे निकल रही थी। पड़ोसियों व राहगीरों की मदद से कुछ समय बाद काफी मशक्कत के बाद नल में पाईप लगाकर व बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। इस दौरान दीपावली पर गुरूवार रात्रि करीब आठ बजे शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग से ई-मित्र कियोस्क के अरमानों पर पानी फिर गया और आग लगने से ई-मित्र व बैंकिंग कियोस्क दूकान में रखे लाखों रूपए के कम्प्यूटर मय प्रिंटर मशीन व फनीर्चर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि जलकर राख हो गए। सूचना मिलते ही तुरन्त बाद ही अलीगढ़ पुलिस थानाधिकारी बृजेन्द्र सिंह राठौड़ मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। इस दौरान दुकान के बाहर सदर बाजार में लोगों की काफी भीड़ मौजूद रही।