बीगोद@ स्मार्ट हलचल/बिजली लाइन से बाड़े में रखी 30 बीघा मक्के की फसल सोमवार सांय को जलकर राख हो गई। मुकुंदपुरिया सरपंच हरजी रायका के अनुसार लालपुरा गांव में सोहन धाकड़, हीरा धाकड़, रामलाल धाकड़ और शांतिलाल धाकड़ की 30 बीघा की कटी हुई मक्के की फसल में आग लग गई। आग लगने का कारण बिजली लाइन को बताया जा रहा है। जिससे मक्के की कटी हुई फसल में अचानक चिंगारी निकल गई और फसल में आग लग गई। ग्रामीणों ने घंटो मेहनत कर आग पर काबू पाया।
फसल में आग लगते ही विकराल रूप ले लिया जिससे पूरे गांव में हाहाकार मच गया। ग्रामीणों आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े।