Homeराजस्थानजयपुरबाग की ढाणी में आग लगने से एक भैंस और एक पाडी...

बाग की ढाणी में आग लगने से एक भैंस और एक पाडी जलकर मरी, तथा दो सो मण कडब जलकर हुई राख

पाटन।स्मार्ट हलचल/डाबला रोड पर स्थित बाग की ढाणी में रोड पर खड़ी विलायती बबुल में आग लगने से वहां पर रखी दो सो मण कडब में आग लग गई तथा आग की लपटों से छीतरमल एवं रामनिवास गुर्जर के घर में बंधीं भैंस और पाडी जल कर मर गई, एक भैंस और आग की लपटों में झुलस जाने से मरने की स्थिति में है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला। भरी दोपहर में भगवान सूर्य है आसमान से आग बरसा रहे थे ऐसे में ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया है। बता दें इस वक्त आसमान से आग बरस रही है ऐसे में रास्ते से गुजर रहे लोगों ने अगर कहीं कोई जलती हुई बीड़ी फैंक दी होगी जिसके चलते ही यह हादसा घटा है। ग्राम पंचायत डूंगा की नांगल के पूर्व सरपंच शिवचरण बावता ने बताया कि इन दिनों बहुत तेज धूप गिर रही है तथा पाटन वाटी क्षेत्र का तापमान भी 45 डिग्री चल रहा है। ऐसे में रोड भी सुनसान रहते हैं, मानो क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हो ।प्रशासन को चाहिए की रोड़ों पर पानी का छिड़काव का कार्य शुरू करें जिससे आम जन को राहत मिल सके।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES